‘मोदी सरकार’ के 9 साल हो रहे पूरे, मांगी गई सभी मंत्रालयों से उपलब्धियों का ब्योरा

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 9 साल पूरे होने पर जनता के सामने अपनी प्रमुख उपलब्धियों के साथ जाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सरकार ने सभी मंत्रालयों से अपने-अपने कामकाज के साथ उपलब्धियों का ब्योरा देने को कहा है.
सभी मंत्रालय 9 मई तक तय प्रारूप में अपना-अपना ब्योरा पेश करेंगे. मंत्रालयों से तीन बिंदुओं- पांच बड़ी उपलब्धियां, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति और 2014 से पहले और उसके बाद की तुलनात्मक अध्ययन पर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इसी महीने नौ साल पूरे करने जा रही है. अगले साल लोकसभा चुनाव होने से सरकार इस साल जनता के बीच अपनी उपलब्धियों के व्यापक ब्योरे के साथ जाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सरकार सभी मोर्चों पर हुई उल्लेखनीय प्रगति को जनता के सामने रखेगी. इसके लिए सभी मंत्रालयों से उनके कामकाज की रिपोर्ट मांगी गई है. मंत्रालयों को एक तय प्रारूप में अपनी उपलब्धियों का ब्योरा देना होगा.
पांच बड़ी उपलब्धियां बताने को कहा पांच बड़ी उपलब्धियों में हर उपलब्धि के बारे में दो से तीन लाइन में ब्योरा देने को कहा गया है. अगर कोई महत्वपूर्ण और दूरदर्शिता वाली योजना हो तो उसके बारे में प्रमुखता से बताया जाएगा. हर मंत्रालय से कहा गया कि वे अपनी प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति के बारे में रिपोर्ट दें.
इनमें संबंधित आंकड़ें, बड़े मील के पत्थर और भविष्य के बारे में योजनाएं भी बताएं. 2014 से पहले और अब तक की प्रगति के बारे में रिपोर्ट को लेकर कहा गया कि अपने मंत्रालय के बारे में 2014 से पहले और आज तक की प्रगति की तुलना करें और अंतर को प्रमुखता से बताएं.
26 मई 2014 को ली थी पीएम पद की शपथ
बीजेपी नीत एनडीए ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया था. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. इसके बाद 2019 में भी एनडीए ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और प्रचंज बहुमत से दोबारा जीत कर सत्ता में आई. मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने.

