
न्यूज़ डेस्क : आने वाले समय मे छत्तीसगह विधानसभा चुनाव होने है । जिसे लेकर प्रमुख पार्टिया अपनी तैयारियां तेज़ कर चुकी है। विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले कांग्रेस नेताओं के लिए उम्मीदवारी की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त तक ब्लॉक अध्यक्ष से फॉर्म लेना होगा। आवेदन की इस प्रक्रिया के बाद ब्लॉक स्तर पर गठित कमिटी कुल आवेदनों में से पांच दावेदारों की अनुशंसा करेगी। इसके बाद जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक में इन आवेदनों पर चर्चा और समीक्षा होगी। बता दे कि इस बार कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने की दावेदारी करने वाले नेताओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। सूत्रों की माने तो हर विधानसभा में औसतन आधे दर्जन से ज्यादा नेता टिकट की प्रतीक्षा में हैं।