
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और एआईसीसी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी रायपुर में नेताओं को संबोधित करेंगी. इसके साथ ही शनिवार को पार्टी के 85वें पूर्ण सत्र में राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
पार्टी के संविधान बदलने पर भी चर्चा
कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में पार्टी अपने संविधान को बदल सकती है. जैसे पदाधिकारियों की नियुक्ति के नियम, चुनावों में कैंडिडेट्स को लेकर बात, संगठन में पदों के बंटवारे को लेकर नियम. संगठन के पदाधिकारियों को दी गई शक्तियों के नियमों में बदलाव हो सकते हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन प्रियंका गांधी वाड्रा रायपुर पहुंचीं. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया.
पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसे लेकर बताया कि 16 प्रावधानों में बदलाव के प्रस्तावों पर बात होगी. इसके अलावा संविधान के 32 नियम में संशोधन का प्रस्ताव है. CWC में 50 प्रतिशत आरक्षण, दलित, महिलाओं और आदिवासियों को दिया जाना जरूरी है, इसे स्वीकार भी कर लिया गया है.