राष्ट्र

पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम

चंडीगढ़ . पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर पंजाब को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया. पंजाब पुलिस ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर निवासी दो दहशतगर्दों को गिरफ्तार कर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी मिले हैं.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर यह अभियान चलाया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ-अमृतसर (एसएसओसी) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. एक केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया, जो जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं. यादव ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल का संचालन लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट संभाल रहा था. उन्होंने दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी को पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे आतंकी मॉड्यूल के लिए एक बड़ा झटका करार दिया. दोनों आतंकवादी पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है.

दो आईईडी समेत हथगोले और हथियार बरामद गिरफ्तार आतंकियों के कब्जे से दो इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो हथगोले, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, आठ डेटोनेटर और चार बैटरियां बरामद की गई हैं. मालूम हो कि पंजाब पुलिस की ओर से पिछले 15 महीनों में आतंकवादियों से 32 राइफलें, 222 रिवॉल्वर व पिस्तौल, नौ शक्तिशाली टिफिन विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किए हैं. उनके कब्जे से आईईडी, 10.86 किलोग्राम आरडीएक्स और अन्य विस्फोटक, 11 हैंड ग्रेनेड, 73 ड्रोन और एक लोडेड रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड बरामद किया गया है. पुलिस ने अब तक 800 गैंगस्टरों और अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button