खास खबर

देश की पहली रैपिड रेल बुलेट की रफ्तार से 160 की रफ्तार से दौड़ी

देश की पहली रैपिड रेल गाजियाबाद के दुहाई डिपो स्टेशन से साहिबाबाद तक पहली बार बुधवार को 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक दौड़ी. बताया जा रहा है कि इस दौरान 140 से 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से रैपिड रेल को दौड़ाया गया.

इससे पहले तक रैपिड रेल को गाजियाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन के बीच नौ किलोमीटर ट्रैक पर ही चलाया जा रहा था और रेल 25 किलोमीटर की रफ्तार पर चल रही थी. प्राथमिक खंड पर सिग्नलिंग का काम पूरा होते ही हाई स्पीड ट्रायल शुरू हो जाएगा. रैपिड रेल का निर्माण कार्य दिल्ली से मेरठ तक तेजी से चल रहा है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) का पूरा फोकस प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन पर ज्यादा है.

इस खंड पर रैपिड रेल का परिचालन मार्च में शुरू होना है. इसकी तैयारी होने लगी है. कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया. पांच स्टेशन का काम अंतिम चरण में चल रहा है. ओवरहेड इक्यूमेंट (ओएचई) इंस्टालेशन का काम पूरा हो गया है. केवल सिग्नलिंग का काम रह गया है. यह काम भी जल्दी पूरा होने का दावा किया जा रहा है. प्राथमिक खंड पर रैपिड रेल की टेस्टिंग चल रही है. इसके लिए रैपिड रेल को पहली बार दुहाई डिपो स्टेशन से साहिबाबाद तक चलाकर देखा गया.

मंगलवार शाम को ट्रेन की गति 140 किलोमीटर प्रतिघंटा रही. वहीं, बुधवार दोपहर में ट्रेन को 160 की रफ्तार पर चलाया. ट्रैक पर जांच के लिए ट्रेन का आना-जाना शुरू हो गया है. इस दौरान कोई खामी नहीं आने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

इस रैपिड रेल का जो मार्ग है, उसमें कितने स्टेशन रहेंगे. इसकी भी पूरी डिटेल सामने आ गई है. साहिबाबाद से लोनी, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन, हिंडन एयरपोर्ट, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन, लोनी, मोहन नगर, हिंडन एयरपोर्ट, मोहन नगर, नोएडा सेक्टर 62, सीआईएसएफ, इंदिरापुरम, वसुंधरा, नोएडा सेक्टर 62, आदित्य मॉल, इंदिरापुरम, वसुधारा, यूपी गेट, डाबर चौक, वैशाली, साहिबाबाद, यूपी गेट, अभय खान, ज्ञान खंड, अटल चौक, वसुंधरा; कौशांबी, बस स्टेशन, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र ये रूट रखा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button