अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप को यौन उत्पीड़न का दोषी माना

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्यूयॉर्क की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को महिला अमेरिकी स्तंभकार के यौन उत्पीड़न का दोषी माना.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छह पुरुष और तीन महिला जजों के पैनल ने मंगलवार को मैनहट्टन संघीय अदालत में तीन घंटे से कम समय में विचार-विमर्श करने के बाद फैसला दिया. जूरी ने कहा कि ट्रंप 90 के दशक के मध्य में अमेरिकी महिला स्तंभकार ई. जीन कैरोल के यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार थे. पूर्व राष्ट्रपति ने ई. जीन कैरोल से दुष्कर्म नहीं किया, लेकिन उसका यौन उत्पीड़न किया. अदालत ने कैरोल को 50 लाख डॉलर जुर्माने के रूप में दिए जाने का भी आदेश दिया. कैरोल की उम्र अभी करीब 79 वर्ष है जबकि ट्रंप 76 वर्ष के हैं.
कैरोल ने पिछले साल न्यूयॉर्क की अदालत में ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. इस पर सुनवाई 25 अप्रैल से शुरू हुई थी. मुकदमे की सुनवाई के दौरान ट्रंप व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश नहीं हुए.