
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश के कानून के अनुसार लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया है. मगर, कांग्रेस ने इस पर संसद से सड़क तक हंगामा खड़ा करने का प्रयास किया, जो लोकतंत्र के खिलाफ है.
अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में अदालत से सजा सुनाई गई है. इसके बाद देश के कानून के मुताबिक, उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई. इसमें राजनीति का कोई लेना-देना नहीं है. इससे पहले भी कई विधायकों और सांसदों की इस कानून के तहत सदस्यता रद्द हुई है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने इस मसले पर संसद की कार्यवाही में लगातार बाधा डाली और सड़कों पर भी हंगामा किया गया.