
न्यूज़ डेस्क : चुनावी माहौल में एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। भूपेश सरकार में मौजूदा मंत्री और नेता अमरजीत भगत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अभद्र भाषाओं का उपयोग करते नज़र आ रहे है। मंत्री जी इतने आउट ऑफ कंट्रोल हो गए की उन्हें ध्यान ही नहीं रहा की उनके सामने एक महिला खड़ी है। आपको बता दें कि संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर से चुनाव लड़ते हैं। सीतापुर कांग्रेस का किला कहा जाता है।
वीडियो में एक महिला कुछ फरियाद संस्कृति व खाद्य मंत्री से करती दिख रही है, जिसकी बातों को सुनने के बाद मंत्री अमरजीत भगत अपने पीए को ढूंढते हैं, लेकिन वो जब पास में नहीं दिखता है, तो अभद्र भाषा से संबोधित करते हुए उसे पुकारते हैं और बोलते हैं..क्यो रें $$$$$###### तू यहां मौज मस्ती करने आता है….पीए है तो सामने रहा कर।
ये हैं छत्तीसगढ़ के "संस्कृति मंत्री" अमरजीत भगत जो अपने पीए को बहुत ही प्यार से बुला रहे हैं । इनके संस्कार देखने लायक़ हैं । ख़ुद ही सुन लीजिए। pic.twitter.com/p6xsVLR8yN
— Ujjwal Deepak (@ujjwaldeepak) October 13, 2023