कर्ज में डूबी पाक सरकार ने देश पर नया कर लगाया

इस्लामाबाद . आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से बेलआउट पैकेज लेने के लिए आवश्यक शर्तों को पूरा करते हुए बिजली पर नया कर लगाने को मंजूरी दे दी. उम्मीद है कि इस कदम से पाक सरकार को 170 अरब रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा.
राहत पैकेज के तहत 1.1 अरब डॉलर की नई किस्त जारी करने के पहले मुद्राकोष ने कुछ सख्त कदम उठाने को कहा था. आईएमएफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने किस्त जारी करने के संदर्भ में पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ दस दिन तक वार्ता की थी, लेकिन कर्मचारी स्तर के समझौते पर हस्ताक्षर किए बगैर ही वह प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को वाशिंगटन लौट गया.
वर्चुअल आधार पर वार्ता रहेगी जारी वार्ता में पाकिस्तानी पक्ष के मुखिया वित्त मंत्री इसहाक डार ने बताया कि इस बातचीत को गति देने के लिए कुछ ठोस कदमों की जरूरत है. दोनों पक्ष सोमवार से वर्चुअल माध्यम से वार्ता बहाल करेंगे. इसके कुछ घंटे बाद डार ने मंत्रिमंडल की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें बिजली दरों को बढ़ाने का फैसला किया गया.
‘पंजाब प्रांत में चुनाव की तारीख घोषित करें’
लाहौर. पाकिस्तान की एक अदालत ने निर्वाचन आयोग को आदेश दिया कि तत्काल पंजाब प्रांत की विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान किया जाए. अदालत के इस आदेश को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल(एन)) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए झटके के तौर पर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की जीत के तौर पर देखा जा रहा है.