मनोरंजन

अपने Airport लुक से Deepika Padukone ने जीता फैंस का दिल, यूजर्स ने एक्ट्रेस को बताया Boss Lady

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टाइल आइकॉन मानी जाती हैं. दीपिका को एयरपोर्ट फैशन क्वीन भी कहा जाता है. एक्ट्रेस हर बार अपनी लुकबुक से फैशन का हाई स्टैंडर्ड सेट कर देती हैं फिर चाहे वह ग्लैमरस रेड कार्पेट लुक्स हो, कैजुअल कैंडिड अपीयरेंस या फिर शानदार (Airport Looks) एयरपोर्ट लुक्स, उनकी साड़ी की च्वाइस तो हमेशा सबसे आगे रही है. अपने इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए दीपिका ने एक बार फिर अपने एयरपोर्ट लुक से हर किसी को इम्प्रेस कर दिया है. बॉसी लुक में नजर आ रही दीवा को देख फैंस आहे भर रहे हैं.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एयरपोर्ट वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस क्लिप में दीपिका ब्लैक एंड व्हाइट लुक में एयरपोर्ट के पास अपनी कार से उतरती है. व्हाइट पेंट और ब्लैक टी-शर्ट और जैकेट के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ब्लैक सनग्लासेज और ब्लैक हील वाले कॉम्बैट बूट्स पहने हुए है.

दीपिका के फैंस उनके वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘एयरपोर्ट लुक और उनका स्वैग हमेशा से ही धमाकेदार रहा है…सिम्पल स्माइल और एक लुक क्लिक क्लिक करने के लिए काफी है.’ दूसरे यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘वह सचमुच बॉस महिला है.’ तो वहीं कुछ लोग दीपिका के लुक को रणवीर का इफेक्ट बता रहे हैं.

एक्ट्रेस ऋतिक रोशन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की फाइटर की शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गई हैं. फाइटर रिपब्लिक डे 2024 में रिलीज होगी.फिल्म में अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और लीड स्टार्स भी लोकेशन पर पहुंच गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button