रक्षा उपकरणों का देश में ही निर्माण – राजनाथ सिंह

लखनऊ . रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रक्षा उपरकणों के निर्माण में अब विदेशों से पुर्जे मंगवाकर असेम्बलिंग नहीं चलेगी. जो तकनीक हमारे पास नहीं है वह हम दूसरे देशों से मंगवा सकते हैं और दूसरे देश अपनी रक्षा तकनीक हमसे साझा करने को तैयार भी हैं. मगर अब रक्षा उपकरण पूरी तरह हमारे अपने स्वदेशी ही होंगे.
राजनाथ सिंह ने यह बातें शुक्रवार को यहां वृंदावन योजना में आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार की ग्लोबल इन्सवेर्स्ट समिट के पहले दिन आयोजित डिफेंस कॉरिडोर के सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कहीं. उन्होंने रक्षा उद्योग में निजी क्षेत्र को आमंत्रित करते हुए कहा कि डिफेंस इण्डस्ट्री हमारी आत्म निर्भरता का विषय है. दुनिया को अब यह अहसास हो चला है कि भारत रक्षा मामलों में अब आत्मनिर्भर होना चाहता है.
उन्होंने कहा कि विदेशों से मदद लेना हमारी आदत बन चुकी थी. मगर अब सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि में हम अपना पुराना गौरव हासिल करेंगे. उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर में आने वाले शहरों में आगरा व कानपुर चमड़ा उद्योग तो अलीगढ़ तालों की मजबूती के लिए चर्चित रहे हैं.