मनोरंजन

Drishyam 2 Box Office: अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ को मिली बंपर ओपनिंग

साल की मच अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2 ) 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ट्रेलर और टीजर देखने के बाद ऑडियंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हुई. ‘दृश्यम 2’ 2015 में आई ‘दृश्यम’ की नेक्सट इंस्टॉलमेंट है. फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है और इसमें अजय देवगन, तबू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना अहम किरदार निभा रहे हैं. ‘दृश्यम 2’ का क्रिटिक्स और ऑडियंस ने खुले दिल से स्वागत किया है और ओपनिंग डे पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. चलिए जानते हैं ‘दृश्यम 2’ ने रिलीज होने के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है.

‘दृश्यम 2’ का पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा

‘दृश्यम 2’ की कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन ही उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन किया है. अजय देवगन स्टारर थ्रिलर सस्पेंस ने पहले दिन भारत में 15.38 करोड़ का कलेक्शन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की लागत लगभग 50 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म का पहले दिन के कलेक्शन ने फिल्म मेकर्स को खुश कर दिया है. वहीं वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ‘दृश्यम 2’ की कमाई में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 14.50 से 15 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि ‘दृश्यम 2’ 12 करोड़ के आस-पास का बिजनेस करेगी पर इस फिल्म ने सारे प्रीडिक्शन को पछाड़ दिया। पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस के साथ फिल्म ने नेशनल मल्टीप्लेक्स में भी 7.40 करोड़ के साथ शानदार ऑक्यूपेंसी दर्ज की है । यह ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद बॉलीवुड की साल की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर है।

शुरुआती रिपोर्ट्स में आ रहे पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए फिलहाल फिल्म अभी ‘भूल भुलैया 2’ के ओपनिंग डे कलेक्शन से थोड़ा पीछे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन की ‘भूल भूलैया 2’ ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि, इस फिल्म का बजट भी अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ से अधिक (करीब 80 करोड़ रुपये) है। ‘दृश्यम 2’ की आज की कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दोनों दिन यानी शनिवार और इतवार को कलेक्शन में और भी इजाफा होने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button