दुनिया

उड़ान के दौरान आसमान में ही खुल गया विमान का दरवाजा, अटकी यात्रियों की सांसें

रूस में उड़ान के दौरान एक चार्टर विमान का दरवाजा अचानक खुल गया. यह घटना तब हुई जब विमान आसमान में था. दरवाजा अचानक खुलते ही अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के मुताबिक विमान में उस वक्त 25 यात्री सवार थे, घटना के दौरान यात्रियों की सांसें अटक गईं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस की एयरलाइन आईआरएयरो का एक एन-26 ट्विन प्रोप विमान साइबेरिया के शहर मागन से रूस के मागादान शहर जा रहा था. उड़ान भरने के बाद जब विमान करीब 2800-2900 मीटर की ऊंचाई पर था तो उसी समय विमान का पिछला दरवाजा खुल गया. इसके बाद से माहौल बदल गया. दरवाजा खुलने की वजह से यात्रियों का पूरा सामान बिखर गया.

जानकारी के मुताबिक टेक्निकल फॉल्ट की वजह से ये हादसा हुआ. आनन-फानन में विमान को वापस साइबेरिया के मागन शहर में उतारा गया और तकनीकी समस्या को दूर करने के बाद विमान को फिर से रवाना किया गया.

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार चालक दल के 6 सदस्यों सहित लगभग 25 लोगों को ले जा रहे विमान का दरवाजा टेक ऑफ के दौरान खुल गया. एक यात्री द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में विमान का पीछे का दरवाजा खुला दिखाई दे रहा है. इसमें यात्री को अपनी सीट पर शांति से बैठे और मुस्कराते हुए देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे प्लेन के खुले दरवाजे का पर्दा हवा से फड़फड़ा रहा है. घटना के बाद किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. एक बार जब केबिन पर फिर से दबाव डाला गया, तो विमान वापस चक्कर लगाता रहा और साइबेरियाई शहर मगन में फिर सफलतापूर्वक उतरा. हालांकि इस दौरान ठंड से बचने के लिए यात्रियों ने अपने कोट का उपयोग किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button