चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के 11 ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे

नागपुर . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को ‘चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया’ (सीएनआई) के नागपुर कार्यालय सहित देशभर में 11 स्थानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई भोपाल में दर्ज एक मामले के संबंध में की गई.
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि सीएनआई के जबलपुर क्षेत्र के बिशप पीसी सिंह के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में तलाशी अभियान चलाया गया. सितंबर 2022 में सिंह को उनके खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में पूछताछ के लिए महाराष्ट्र के नागपुर हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था. मध्य प्रदेश पुलिस ने उस समय जबलपुर में बिशप के आवास से भारतीय और विदेशी मुद्रा में लगभग 1.6 करोड़ रुपये बरामद किए थे.
बिशप पीसी सिंह के खिलाफ जुलाई 2022 में दर्ज मामले में आरोप लगाया गया था कि उन्होंने एक शैक्षणिक संस्थान के संचालन में वित्तीय गड़बड़ी की. सिंह इस संस्थान के अध्यक्ष थे.
ईडी अधिकारी ने कहा कि जांच में यह पता चला है कि 2004-05 और 2011-12 के बीच छात्रों की फीस के रूप में एकत्र किए गए 2.7 करोड़ रुपये को कथित तौर पर धार्मिक संस्थानों में स्थानांतरित किया गया. इस धन का दुरुपयोग हुआ और बिशप द्वारा व्यक्तिगत जरूरतों के लिए खर्च किया गया. धन का एक हिस्सा सीएनआई के नागपुर कार्यालय में भी स्थानांतरित किया गया था.
सीएनआई देशभर में स्कूल और अस्पताल चलाता है
चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया की स्थापना 1970 में हुई थी. छह चर्चों ने सीएनआई का गठन किया था. सीएनआई का गठन छह चर्चों ने किया था. इसकी प्रदेश इकाई को डायसेस कहा जाता है. इसके अंतर्गत देशभर में क्रिश्चन मिशनरी द्वारा चलने वाले अधिसंख्य स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व गिरजाघर आते हैं.