
कराची . पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे पुलिस मुख्यालय पर आतंकी हमला किया गया. आठ हथियारबंद आंतकी गोलीबारी करते हुए मुख्यालय में घुसे. हमले में पांच आतंकियों समेत आठ लोग मारे गए. पाकिस्तान-तहरीक-ए तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. देर रात तक मुठभेड़ जारी थी.
डीआईजी दक्षिण इरफान बलूच ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकी, एक पुलिसकर्मी और दो नागरिकों की मौत हुई है. पुलिसकर्मियों सहित 18 अन्य घायल भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ आतंकवादी इमारत के पिछले हिस्से से दाखिल हुए, जबकि दो पुलिस की वर्दी में मुख्य द्वार से दाखिल हुए. पुलिस ने आतंकियों को घेर लिया है और इमारत की एक मंजिल को खाली करा दिया था.
सेना ने संभाला मोर्चा हमले के बाद पुलिस के साथ सेना ने मोर्चा संभाला. आतंकियों ने पहले मुख्यालय के बाहर आधा दर्जन हथगोले फेंके और फिर परिसर में घुस गए. हमलावरों को घेरने के लिए जिले की सभी मोबाइल वैन को तत्काल घटनास्थल पर बुलाया गया है. देर रात सुरक्षाबलों ने करीब चार घंटे की मुठभेड़ के बाद इमारत को आतंकियों से मुक्त करा लिया.