ऑटो एक्सपो-2023 में इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा

एशिया के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो का बुधवार को ग्रेटर नोएडा में शानदार आगाज हुआ. तीन साल के लंबे अंतराल के बाद शुरू हुए गाड़ियों के इस मेले में भारत समेत दुनियाभर की वाहन निर्माता कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. पहले दिन इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का जलवा रहा.
इस मौके पर कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए. वहीं, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी आकर्षण का केंद्र रहे. उन्होंने हुंडई मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार आयनिक-5 को लॉन्च किया. पहले दिन 30 से ज्यादा कंपनियों ने नए वाहन पेश किए.

पहले दिन 59 से अधिक वाहन पेश ऑटो एक्सपो के पहले दिन विभिन्न कंपनियों ने 59 से अधिक वाहन पेश किए. इनमें अधिकांशत इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन ईंधन चालित वाहन हैं. एक्सपो में मारुति सुजुकी ने ईवीएक्स नाम से अपनी पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी पेश की. यह गाड़ी 2025 तक बाजार में आएगी. इसमें 60 किलोवॉट की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है. वहीं, हुंडई मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक मॉडल आयनिक- 5 को पेश किया. पूरी तरह चार्ज होने पर यह एसयूवी 631 किलोमीटर तक चलेगी. कंपनी ने कार की शुरुआती कीमत 44.95 लाख रुपए रखी है, जो वेरिएंट के हिसाब से बढ़ सकती है.
पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी उतारी एमजी मोटर्स ने दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी यानी ज्यादा लोगों को ले जाने वाली गाड़ी लॉन्च की. इसे मिफा-9 नाम दिया गया है. एक बार चार्ज होने पर यह 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी. कंपनी ने भारत में एमजी के विजन के तहत इस प्रदर्शनी में अपने पोर्टफोलियो से प्रॉडक्शन के लिए तैयार 14 वाहनों का प्रदर्शन किया, जो स्थायी, सजग और नई टेक्नोलॉजी पर ब्रैंड के फोकस का प्रसार करती है. कंपनी ने शो के दौरान तकनीकी रूप से बेहद उन्नत, भरपूर सुरक्षा और शून्य कार्बन उत्सर्जन वाले दो इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया. इन दोनों इलेक्ट्रिक वाहनों में एक एमजी4, एक प्योर-इलेक्ट्रिक हैचबैक ईवी है.

1. वाहन की कीमत कम हो जो अभी करीब दोगुनी है
2. बैटरी की लागत कुल वाहन की कीमत का 40 फीसदी है, जो बदलवाने पर महंगा सौदा है
3. आग लगने की कई घटनाओं सामने आई हैं, इनसे निपटना होगा
4. कम से कम 15 साल तक चलने लायक टिकाऊ उत्पाद होना चाहिए
5.चार्जिंग का इंतजाम पेट्रोल पंप की तरह सुविधाजनक होना चाहिए
पर्यावरण बचाएंगे और आर्थिक बोझ कम करेंगे अत्याधुनिक ईवी
स्कूटर के फ्रंट स्क्रीन पर दिखेगा स्टेटस
एलएमएल कंपनी ने पहली बार अपना दुपहिया इलेक्ट्रिक वाहन लांच किया है. स्कूटर एक बार चार्ज करने पर करीब 200 किलोमीटर तक चलेगा. इसकी खासियत है कि स्कूटर के फ्रंट पर डिजिटल स्क्रीन दी गई है. जिसे अपने मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है. मोबाइल पर लगा स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा. वहीं, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने भी बहु-उपयोगिता इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है.
ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कार को पेश करती मॉडल.
इलेक्ट्रिक ऑटो
गाजियाबाद की वयांश मोटर्स कंपनी ने ऑटो एक्सपो में अपना इलेक्टिक ऑटो का सिग्मा मॉडल लांच किया है. इस इलेक्ट्रिक ऑटो की कीमत बाजार में करीब साढ़े तीन लाख रुपए होगी. एक बार में चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. ऑटो में म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल मीटर और मेटल फ्रेम की बॉडी है.
दो सीट वाली ईवी कार
बजट रेंज की इलेक्ट्रिक कारों की ़खास पेशकश की गई है. ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने दो सीटर छोटी कार एक्सपो में प्रदर्शित की है. इसकी कीमत 20.99 लाख रुपये से लेकर 24.68 लाख रुपये तक है. इसको एक बार चार्ज करने के बाद काफी लंबी दूरी तय करके अच्छा माइलेज देगी. दो सदस्यों के बैठने के साथ सामान रखा जा सकेगा.
इलेक्ट्रिक बाइक भी पेश
फ्यूचर गॉर्जियस कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है. इसके सभी पार्ट्स भारत में तैयार किए गए हैं. ऑटोमोबाइल के छात्रों ने स्टार्टअप के तहत इस बाइक को तैयार किया है. बाइक में कई फीचर दिए हैं जो विदेशी कंपनियों को काफी हद तक टक्कर दे सकते हैं. एक बार चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर तक चल सकती है.