खास खबर

तिरुमाला गर्भगृह में भक्‍तों  का प्रवेश होगा बंद

भक्‍तजन अब तिरुमाला मंदिर (Tirumala Tirupati Temple) के गर्भगृह के दर्शन नहीं कर पाएंगे. मंदिर प्रबंधन के एक फैसले के कारण यहां का मुख्य गर्भगृह 2023 तक छह से आठ महीने तक बंद रहने की संभावना है. पदाधिकारियों के मुताबिक, मुख्य गर्भगृह के ऊपर आनंद निलयम पर सोने (Gold) की परत चढ़ाई जाएगी, जो कि तीन मंजिला होगी. जिसे “विमना” कहा जाएगा. यह गुंबद के आकारनुमा आकृति होती है, जो गोपुरम जैसी दिखती है.

तिरुमाला मंदिर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति जिले में है. भक्‍तजनों की सबसे ज्‍यादा धनवर्षा इसी जगह होती है, इसलिए भगवान वेंकटेश्वर (Lord Venkateshwara) के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर को सबसे धनाढ्य देवालय भी माना जाता है. अब से पहले यह मंदिर कोरोना-काल में ही बंद किया गया था. उससे पहले तिरुपति बालाजी मंदिर 2018 में 80 दिन बंद रहा, तो सिर्फ कर्मचारियों के लिए खुला था. अब मंदिर प्रशासन ने एक बार फिर भक्‍तों के लिए अहम सूचना दी है.

तिरुमाला मंदिर प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी ने कहा कि जब तक मुख्य गर्भगृह के उूपरी हिस्‍से पर सोने की परत नहीं चढ़ा दी जाती, तब तक भगवान वेंकटेश्वर की मूर्ति की प्रतिकृति को मुख्य मंदिर के बगल में एक अस्थायी मंदिर में स्थापित किया जाएगा. बता दें कि, इस मंदिर का प्रबंधन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) करता है, जो भारत के सबसे अमीर मंदिरों का प्रबंधन है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button