अपराधकॉर्पोरेट

नकली आईफोन की कंपनी पकड़ी

नोएडा. पुलिस ने सेक्टर-8 में नकली आईफोन सहित अन्य महंगे मोबाइल बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी कर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. अपराधी लूट और चोरी के मोबाइल खरीदकर उनके पार्ट्स से आईफोन बनाते थे.
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि एक युवक ने सेक्टर-20 थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने ऑनलाइन एक वेबसाइट से आईफोन खरीदा था. युवक को आधी कीमत पर मोबाइल दिया गया था. उसमें खराबी आने पर उसे खुलवाया गया तो खुलासा हुआ कि उसके अंदर पुराने पार्ट्स थे. पीड़ित ने पुलिस को संबंधित कंपनी के ऑफिस के पते की भी जानकारी दे दी. इसके बाद पुलिस ने सेक्टर-8 स्थित इनफोर्सल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी पर छापेमारी की तो सामने आया कि यहां पर नकली आईफोन सहित अन्य महंगे मोबाइल बनाए जा रहे हैं. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इनमें सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान अलीगढ़ के कृष्णानगर कॉलोनी निवासी दिवाकर शर्मा के रूप में हुई है. वह वर्तमान में टावर सी-7, जी अवैन्यू गौर सिटी में रह रहा था. कंपनी के मालिक सौमित्र गुप्ता निवासी दिल्ली और डायरेक्टर ग्रेनो निवासी अरुण है.
पुराने पार्ट्स से बनाते थे नया आईफोन पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दिवाकर साथी के साथ मिलकर लूट और चोरी के मोबाइल खरीदकर उनके पार्ट्स निकाल लेते थे. फिर उससे नकली आईफोन बनाते थे. आरोपी मोबाइल पर नया कवर लगा देते थे. वह मोबाइल पर एक्स्ट्रा कवर ब्रान्ड की पेकिंग लगाते थे. पुलिस ने मौके से दो करोड़ रुपये के 350 नकली आईफोन, लैपटॉप और रिपेयरिंग करने के उपकरण बरामद किए हैं.
खुद ही बना रखा था सर्विस सेंटर
आरोपियों ने खुद ही सर्विस सेंटर बना रखा था. यदि किसी ग्राहक का मोबाइल खराब हो जाता था तो वह इनके ही सर्विस सेंटर पर आता था. इससे ग्राहक को पता नहीं चलता था कि उसके मोबाइल के अंदर पुराने पार्ट्स हैं. गिरोह ऑनलाइन व ऑफलाइन मोबाइल बेचते थे. इसके अलावा एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में जाकर सस्ती दरों पर मोबाइल बेच देते थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button