मध्य प्रदेश
FED EXPO 2025: CM डॉ मोहन यादव ने किया शुभारंभ, देश-विदेश की ये कंपनियां होंगी शामिल
भारतीय रेल और BHEL जैसी बड़ी कंपनियां भी हिस्सा लेंगी

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एफईडी एक्सपो 2025 का शुभांरभ किया। यह एक्सपो राजधानी भोपाल में तीन दिन तक चलेगा। इस औद्योगिक प्रदर्शनी में देश समेत विदेशों की कंपनियों भी हिस्सा ले रही है। सीएम डॉ मोहन यादव गुरुवार को भोपाल के गोविंदपुरा स्थित GIA Exhibition Center पहुंचे। जहां उन्होंने FED EXPO 2025 का शुभारंभ किया। यह आयोजन MSME एवं फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री की ओर से किया जा रहा है। इस एक्सपों में उद्योग जगत के पदाधिकारी, कारोबारी प्रतिनिधि के अलावा विदेशी प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे है। रूस, ताइवान, ओमान के प्रतिनिधि एक्सपो में भाग ले रहे हैं। इसके अलावा बीना रिफायनरी, एंड्रीज हाइड्रो, दौलतराम कंपनी, क्राम्पटन ग्रीव्ज के अलावा भारतीय रेल और BHEL जैसी बड़ी कंपनियां भी हिस्सा लेंगी।




