
यूपी कांग्रेस के नेता अजय राय की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोनभद्र में अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद भाजपा हमलावर हो गई है और कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय को नोटिस जारी किया है. नोटिस के मुताबिक, अजय राय को 28 दिसंबर को महिला आयोग के सामने पेश होना है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) बीते रविवार को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सोनभद्र पहुंचे थे. इस दौरान अजय राय ने कहा था कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं और इसके बाद वापस चली जाती हैं. उन्होंने कहा था कि अमेठी कांग्रेसियों और राहुल गांधी का गढ़ रहा है और रहेगा. राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस नेता अजय राय ने प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में बनारस सीट हराने की बात कही थी. वहीं, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अजय राय ने माफी मांगने से भी इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये हमारी बोलचाल की भाषा है. ये असंसदीय भाषा नहीं है तो मैं माफी क्यूं मांगू?
बता दें कि, पूर्व विधायक और पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में शुमार अजय राय ने बीते सोमवार को अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए लटके-झटके का बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था- स्मृति ईरानी सिर्फ ‘लटके-झटके’ दिखाने के लिए अमेठी आती हैं हालांकि, उनके इस बयान के बाद स्मृति ईरानी ने भी आज सुबह पलटवार करते हुए नए राइटर हायर करने की सलाह देते हुए कहा था- राहुल गांधी और उनकी मम्मी सोनिया गांधी को नए स्पीच राइटर की जरूरत है.