भारत के नाम दर्ज हुई पहली जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया ..
भारत के नाम दर्ज हुई पहली जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया ..

न्यूज़ डेस्क : खेल जगत से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जिसमे टीम इंडिया ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है। आपको बता दे की भारतीय टीम की कमान केएल राहुल ने संभाली। भारत के कप्तान केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने आईएस बिंद्रा स्टेडियम में कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 11 में जीत और छह में हार का सामना करना पड़ा है।
शनिवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 276 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने आठ गेंद शेष रहते 5 विकेट से बाज़ी मार ली। मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 27 साल बाद जीत मिली है। शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. 142 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने सिर्फ 9 रनों के भीतर तीन विकेट गंवा दिए. भारत ने 148 पर दूसरा और 151 पर तीसरा विकेट गंवाया. गायकवाड़ और गिल के बाद श्रेयस अय्यर सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद कप्तान केएल राहुल और ईशान किशन ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेले, लेकिन ईशान ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. वह 26 गेंदों में दो चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए. ईशान को पैट कमिंस ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया।