सियाचिन में पहली महिला सैन्य अधिकारी की तैनाती

नई दिल्ली . दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में पहली महिला सैन्य अधिकारी की तैनाती हो गई है. कैप्टन शिवा चौहान ने कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ये मिसाल कायम की है. कैप्टन शिवा सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की सदस्य हैं.
फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने ट्वीट किया, कैप्टन शिवा दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में कुमार पोस्ट में सक्रिय रूप से तैनात कर दी गईं है. यह चौकी 15,632 फीट की ऊंचाई पर बनी है. इस चौकी में तैनाती से पहले उन्हें कई महीनों तक कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा है. कुमार पोस्ट पर पारा दिन में भी -21 डिग्री रहता है. यहां राशन-पानी पहुंचाना बहुत मुश्किल होता है.
सियाचिन बैटल स्कूल में कैप्टन शिवा चौहान को कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें धीरज प्रशिक्षण, बर्फ की दीवार पर चढ़ना, हिमस्खलन और हिमस्खलन बचाव और उत्तरजीविता अभ्यास शामिल थे. बता दें कि कैप्टन शिव चौहान इस साल 2 जनवरी को एक कठिन चढ़ाई के बाद सियाचिन ग्लेशियर में शामिल हुई थीं.