
देश में पीएफआई पर सरकार ने बैन लगा रखा है, लेकिन कई राज्यों में उसकी गतिविधियां अभी भी जारी हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को केरल और कर्नाटक से फुलवारीशरीफ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) मामले में पांच हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया.
एजेंसी का कहना है कि पीएफआई के फंडिंग-बाय-हवाला मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है, जिसकी जड़ें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में थीं. यह बिहार व कर्नाटक से चल रहा था. आरोपियों की पहचान मोहम्मद सिनान, सरफराज नवाज, इकबाल, अब्दुल रफीक एम और आबिद के एम शिवशंकर के रूप में हुई है. इससे पहले इस मामले में सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जब वे पिछले साल जुलाई में पटना के फुलवारीशरीफ में जुटे थे.