पत्नी से झगड़े पर खुद को आग लगाई, पांच झुलसे

नई दिल्ली. दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में शुक्रवार रात को पत्नी से झगड़े के बाद एक युवक ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगी ली. इस दौरान युवकी पत्नी, मां और दो बच्चे भी झुलस गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 35 वर्षीय अभिनय गुप्ता, 30 वर्षीय नेहा, 65 वर्षीय प्रशीला, छह साल और आठ माह के दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभिनय 50 और उनकी मां प्रशीला 20 फीसदी जल गई. दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. बाकी तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 12 बजे पुलिस को फतेहपुर बेरी थाना पुलिस को एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी. कैट्स एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूछताछ के बाद पता चला कि अभिनय गुप्ता का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. काफी देर तक बहस के बाद उसने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. इस दौरान उसकी मां प्रशीला, पत्नी नेहा और बच्चे भी झुलस गए.