आठवीं मंजिल से गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत

नोएडा. सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में शुक्रवार सुबह आठवीं मंजिल से गिरकर पांच साल के मासूम की मौत हो गई. बच्चा जब गिरा उस समय पूरा परिवार सो रहा था.
हाइड पार्क सोसाइटी के फ्लैट नंबर 801 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रभात चौहान पांच साल के बेटे अक्षत, सात साल की बेटी और पत्नी संग रहते हैं. शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे मासूम अक्षत खेलते-खेलते बालकनी में चला गया. संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके गिरने की जानकारी परिजनों को सुरक्षा गार्ड ने दी. परिजन सोसाइटी के लोगों के साथ बच्चे को लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अक्षत का इसी साल नर्सरी में दाखिला हुआ था. इंजीनियर प्रभात मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले हैं. सुरक्षा गार्ड के मुताबिक जिस समय बच्चा गिरा उसकी सांस चल रही थी. बच्चा किस फ्लैट से गिरा है, इसकी पुष्टि होने में ही करीब 20 मिनट लग गए. आठवीं मंजिल पर रहने वाली एक महिला जब नीचे आई तो उसने बताया कि बच्चे को उसने फ्लैट संख्या 801 में देखा था.