पहली बार क्यूआर कोड से गणतंत्र दिवस समारोह में मिलेगा प्रवेश

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस पर आकाश मार्ग से आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट मिलने के बाद दिल्ली में सुरक्षा अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा कारणों से पहली बार क्यूआर कोड से समारोह में एंट्री होगी. वहीं, लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए करीब दो दर्जन हेल्पडेस्क बनाए गए हैं.
दिल्ली में ड्रोन के पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान जैसे छोटे हवाई वाहनों के उड़ने पर रोक है. वहीं, समारोह स्थल और आसपास के इलाके को एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस किया जा रहा है. परेड देखने के लिए इस बार करीब 65 हजार लोग पहुंचेंगे.
रूफ टॉप दस्ते की तैनाती
आसपास की उंची इमारतों पर दूरबीन और अत्याधुनिक हथियारों से लैस रूफ टॉप दस्ते की तैनाती की जा रही है. जगह-जगह मचान बनाकर भी कमांडो दस्ते की तैनाती की शुरू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारियों के बीच सूचनाओं के लिए वैकल्पिक तौर पर कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं.