खास खबरराष्ट्र

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्‍यतिथि आज , राष्ट्रपति और PM सहित बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवी पुण्यतिथि है. इस अवसर पर देश के लोग उन्हें याद कर रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है और ट्वीट के जरिए उनकी पांचवीं पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

बता दें कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेई का 16 अगस्त 2018 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित भाजपा के कई नेता और केंद्रीय मंत्रियों ने सदैव अटल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर वहां सुर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा भारतीय राजनीति के अजातशत्रु परम श्रद्धेय अटल जी ने विचारधारा व सिद्धांतों पर आधारित राजनीति के सबसे उच्च मानक स्थापित किए. राष्ट्रसेवा की अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से एक तरफ उन्होंने सुशासन की नींव रखी तो दूसरी ओर उन्होंने पोखरण से पूरे विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया. अपने संगठन कौशल से पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में अमूल्य योगदान देने वाले ऐसे युगपुरुष को उनकी पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन.

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके परिवार के सदस्य भी उनकी समाधि सदैव अटल पहुंचे. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने भी सदैव अटल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर लोकसभा उपाध्यक्ष थम्बी दुरई भी पहुंचे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button