
गुरुग्राम . विदेशी नागरिकों से तकनीकी मदद के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का साइबर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. आरोपी विदेशी नागरिकों को पॉपअप भेजते और सहायता देने के नाम पर 500 डॉलर तक की ठगी करते थे.
पुलिस के अनुसार वह बीते एक साल से फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे. पुलिस ने मंगलवार देर रात को साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर संचालक नवीन कुमार, मोहम्द अयुब, हनुमतु राव व कर्णदीप को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार लैपटॉप और चार मोबाइल बरामद किए. साइबर थाना प्रभारी मानेसर नरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि सेक्टर-109 में ब्रिस्क सोसाइटी के बी-ब्लॉक के फ्लैट नंबर-122 में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है.
ऐसे में उन्होंने मंगलवार देर रात को टीम के साथ फ्लैट में छापा मारा. फ्लैट में चारों लोग लैपटॉप खोलकर कॉलिंग कर रहे थे. वह कनाडा और अमेरिका के लोगों के पास पॉप-अप का लिंक भेजते थे, उसके क्लिक करते ही उनका लैपटॉप काम करना बंद कर देता. पॉप-अप में ही हेल्पलाइन नंबर दिया जाता. वहां से कॉल आने पर तकनीकी स्पोर्ट देने के नाम पर 200 से 500 डॉलर तक की ठगी करते थे.
नौकरी लगवाने का झांसा देने में दो पकड़े
नोएडा. पुलिस ने जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने और लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. गिरोह सेक्टर-63 में फर्जी कंपनी खोलकर वारदात कर रहे थे.
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि इनकी पहचान योगेश शर्मा निवासी गांव खेडा धर्मपुरा गौतमबुद्धनगर और चन्दन कुमार निवासी गांव मांझी बिहार के रूप में हुई है. आरोपियों से 13 कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि बरामद हुए.