छत्तीसगढ़
निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

रायपुर. तेजस्वीनी फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 110 लोगों ने जांच शिविर का लाभ लिया. जिन मरीजों की जांच की गई उसमें जरूरतमंदों को चश्मा भी प्रदान किया गया. वहीं दो मरीजों का मोतियाबिंद कराने का निर्णय संस्था ने लिया है.
इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद वारेन साहू, वर्णिका शर्मा, कामीनी देवांगन, हर्षा साहू, संगीता, अंबिका सोनी, किरण साहू, हेमींन साहू, चंचल राजपूत समेत अन्य उपस्थित थे.