
नोएडा में ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से सट्टा खिलवाने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. देश-विदेश के लोगों से चार अरब रुपये से ज्यादा की ठगी करने में मंगलवार को 16 जालसाजों को गिरफ्तार किया.
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर-108 में कुछ संदिग्ध लोग किराए के मकान में रह रहे थे. उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने उनके पास ही एक मकान किराए पर लिया. कई दिनों तक नजर रखने पर पुलिस को पता चला कि सभी पहचान छिपाकर रह रहे थे और ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.
पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान तरुण लखेड़ा, राहुल, अभिषेक प्रजापति, हिमांशु, अक्षय तिवारी, नीरज गुप्ता, दीपक, आकाश जोगी, आकाश , अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक कुमार, विशाल शर्मा, रावत, दिव्य प्रकाश, हर्षित चौरसिया के रूप में हुई है.