विंटर सीजन में खिलने वाले इन फूलों से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें फेस पैक बनाने की विधि

विंटर सीजन शुरू हो चुका है. चारों ओर सर्द हवाएं चल रही हैं. इस मौसम में कई तरह के फूल बगीचों में खिलते हैं. जो अपनी खूशबु से आपके दिल को महका देते हैं. विंटर सीजन में खिलने वाले फूलों में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो इस मौसम में आपके स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है.
इतना ही नहीं इन फूलों से मिलने वाल अर्क के यूज से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम भी दूर होती है. तो आइए जानते ही विंटर सीजन में मिलने वाले इन फूलों से फेस पैक तैयार करने की विधि. जिसके यूज से आप इस सर्दी मोसम में खोए अपनी स्किन का खोया हुआ ग्लो वापस पा सकते हैं.
1. मोगरे के फूल का फेस पैक

अगर आपकी स्किन काफी सेंसिटिव है तो विंटर सीजन में आपको स्किन का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है. ऐसे में मोगरे के फूल से अपने लिए फेस पैक तैयार कर सकते हैं. इस पैक में आप शहद मिलाकर यूज करे. सेंसिटिव स्किन के लिए मोगरा और शहद का फेस पैक काफी फायदेमंद साबित होगा. ये फेस पैक आपकी स्किन को क्लिन करने के साथ पिगमेंटेशन को भी कम करने में मदद करता है.
गेंदा के फूल का फेस पैक

गेंदा का फूल आपको हर जगह आसानी से मिल जाता है. गेंदा के फूल और हल्दी से बना फेस पैक आपके ऑयली स्किन के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. ऑयली स्किन के कारण होने वाले एक्ने और पिंपल्स आपके स्किन के लिए काफी फायदेमंद है. आप गेंदा के फूल को सुखा कर या ताजे फूल का ही एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट में थोड़ी से हल्दी मिलाकर आपनी स्किन पर अप्लाई करें.
गुलाब के फूल का फेस पैक

विंटर सीजन में अक्सर हम ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं. ऐसे में आप ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए गुलाब के फूल के साथ एलोवेरा को मिक्स करके एक फेस पैक तैयार कर सकते हैं. इन दोनों चीजों को मिलाकर स्किन पर अप्लाई करने से आपका फेस हाइड्रेटिंग रहेगा. सर्द हवा से होने वाले ड्राईनेस से भी आपको छुटकारा मिलेगा.