
सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी सोना सस्ता हो गया है. आज सोने का भाव 60,000 के भी नीचे फिसल गया है. इसके अलवा चांदी भी सस्ती हो गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) पर इस बारे में जानकारी मिली है. ग्लोबल मार्केट में कीमतों में आ रही गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 59409 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 71201 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.
फेड रिजर्व के बयान का दिखा असर
अमेरिका में फेड रिजर्व के गवर्नर की तरफ से आए बयान के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं, जिसकी वजह से सोना-चांदी घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में सस्ता हो रहा है.