युवाओं के पास रोज़गार पाने का सुनहरा अवसर, लोन मेले का भी होगा आयोजन…
युवाओं के पास रोज़गार पाने का सुनहरा अवसर, लोन मेले का भी होगा आयोजन...

न्यूज़ डेस्क : राजधानी रायपुर में बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार पाने का सुनहरा अवसर। 17 अगस्त से रायपुर में एक जॉब प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें अलग-अलग फील्ड के सैकड़ों पदों पर भर्ती की जाएगी। खास बात यह है कि इस प्लेसमेंट कैंप में लोन मेला भी आयोजित होगा। इसके लिए रायपुर रोजगार संगी पोर्टल https://raipurrozgarsangi.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते है।
17 अगस्त से शुरू होने वाला ये प्लेसमेंट कैंप 23 अगस्त तक चलेगा। इसमें होटल एवं रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल एवं मेडिकल लैबोरेट्री, औद्योगिक प्रतिष्ठानों में तकनीकी पदों पर, फाइनेंस और सुरक्षा संस्थानों में सिक्योरिटी पर्सनल की भर्तियां होगी। 1700 से अधिक पदों पर होने वाली इन भर्तियों में नए और अनुभवी युवा आवेदन कर सकते हैं।
प्लेसमेंट कैंप में दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट लानी होगी। मेडिकल सेक्टर, औद्योगिक भर्तियों में बीएससी नर्सिंग, लैब टेक्नीशियन ITI, जैसे जो भी तकनीकी सर्टिफिकेट ले जाने होंगे। आधार कार्ड, और अन्य योग्ता से जुड़े दस्तावेज ले जाने होंगे।