
नई दिल्ली . नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्र सरकार 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी करेगी. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी.
कैसा होगा सिक्का?
सिक्के के अग्र भाग के केंद्र में अशोक स्तंभ का ‘सिंह’ होगा. सिक्के के बीच में ‘सत्यमेव जयते’ भी लिखा होगा. सिक्के की बाईं तरफ पर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ और अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा. वहीं, सिक्के की ऊपरी परिधि में देवनागरी लिपि में संसद भवन लिखा होगा, जबकि निचली परिधि में अंग्रेजी में संसद भवन लिखा होगा. सिक्के का डिजाइन संविधान की पहली अनुसूची में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुरूप होगा. सिक्के पर रुपये का चिन्ह होगा और 75 का मूल्यवर्ग लिखा होगा.
अधिसूचना के मुताबिक, गोल आकार के इस सिक्के का ब्यास 44 मिलीमीटर है. इसे चार धातुओं – चांदी, तांबा, निकल और जस्ता को मिलाकर बनाया गया है. सिक्के में चांदी की मात्रा 50 प्रतिशत, तांबा 40 प्रतिशत, निकेल पांच प्रतिशत और जस्ता पांच प्रतिशत है.