खास खबर
राज्यपाल ने 16 पत्र लिखे, नौ का जवाब भेजा: मान

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि राज्यपाल ने उन्हें 16 पत्र लिखे हैं. इनमें से नौ का जवाब दिया गया है और बाकी पर कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि वह राज्यपाल की चेतावनी के आगे झुकने वाले नहीं हैं. साथ ही सवाल किया कि भाजपा शासित राज्यों में राज्यपाल कानून-व्यवस्था की स्थिति पर ‘चुप’ क्यों हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्यपाल की ओर से निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस तरह चेतावनी देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में गैर-भाजपा सरकारों के कामकाज में बाधाएं पैदा कर रहे हैं. इस तरह गतिविधियां संघीय ढांचे के लिए अच्छा संकेत नहीं हैं.