खास खबरखेल

कोहली-हार्दिक के दम पर शानदार आगाज

मेलबर्न. दिन और मुकाबला नया था पर टूर्नामेंट वही. 364 दिन बाद टीम इंडिया पूरी तरह से बदल चुकी थी. मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड (एमसीजी) में 90 हजार दर्शकों के बीच क्रिकेट का रोमांच पूरे उफान पर था. भारत को अंतिम 18 गेंद 48 रन चाहिए थे. पल पल बदलते मैच के समीकरण, हर गेंद पर तनाव और सरहद के आर-पार क्रिकेटप्रेमियों की थमी हुईं सांसें.

 कोहली ने पलटा पासा क्रीज पर दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली थे. कोहली ने एमसीजी में अविश्वनीय पारी खेलकर मैच का पासा पलट दिया. यह उनके करियर की सबसे बेहतरीन और यादगार पारियों में से एक है. चार विकेट की इस जीत से भारत ने पिछले साल मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया.

धीमी शुरुआत, विस्फोटक अंत कोहली ने धीमी शुरुआत की पर अंत में विस्फोटक अंदाज में खेले. पहले दस ओवर में उन्होंने 21 गेंद में बिना बाउंड्री के 57.14 की स्ट्राइकरेट से 12 रन बनाए. वहीं11से 16 ओवर के बीच 18 गेंद में 172.22 की स्ट्राइकरेट से 31 रन बनाए. इसमें तीन चौके और एक छक्का रहा. फिर 17 से 20 में मात्र 14 गेंद में तीन छक्कों और तीन चौकों से 278.57 की स्ट्राइक रेट से 39 रन कूट डाले.

 शाहीन विकेट को तरसे पाक के नंबर एक तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी को इस बार भारतीयों ने विकेट को तरसाया.. उन्होंने चार ओवर में 34 रन लुटाए पर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button