
नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ब्रिज हादसे के कारण मोरबी सुर्खियों में रहा. यहां से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांतिलाल शिवलाल अमृतिया को टिकट दिया था. मोरबी पुल हादसे के दौरान लोगों की जान बचाने के कारण कांतिलाल पूरे देश में काफी चर्चा में आ गए थे. फिलहाल कांतिलाल कांग्रेस के जयंती पटेल से करीब 6000 वोटों से आगे चल रहे हैं. मोरबी विधानसभा सीट कच्छ जिले में आती है.
गौरतलब है कि साल 2017 में यह सीट कांग्रेस के खाते में थी. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पंकज रनसरिया को अब तक 4300 वोट मिले हैं. वहीं कांतिलाल शिवलाल अमृतिया को अब तक 21775 वोट मिले हैं और कांग्रेस के जयंती पटेल को अब तक 15498 वोट मिल चुके हैं. इतिहास की बात करें तो अब तक यह सीट 10 बार बीजेपी के खाते में जा चुकी है.