सिखों के धार्मिक स्थलों के लिए गुरुकृपा ट्रेन

केंद्र सरकार सिखों के धार्मिक-आध्यात्मिक स्थलों के लिए गुरुकृपा यात्रा शुरू करने जा रही है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से पांच अप्रैल को चलने वाली यह तीर्थ पर्यटन ट्रेन पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक व बिहार राज्यों में सिख गरुद्वारा व पांच तख्त के दर्शन कराएगी.
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) सिख धर्म से जुड़े पांच तख्त और प्रमुख गुरुद्वारों का दर्शन कराने के लिए गौरव भारत के तहत गुरु कृपा यात्रा तीर्थ पर्यटन ट्रेन चलाने जा रही है. लखनऊ से पांच अप्रैल को यह ट्रेन रवाना होकर सीतापुर, पीलीभीत और बरेली के गरुद्वारों के दर्शन कराएगी.
सबसे पहले श्री केसगढ़ साहिब, आनंदपुर साहिब जाएगी. वहां से श्री फतेहगढ़ साहिब, श्री अकाल तख्त, अमृतसर, श्री दमदमा साहिब, बठिंडा, श्री हजूर साहिब, नांदेड़-महाराष्ट्र, श्री गुरु नानक झीरा साहिब, बीदर-कर्नाटक और पटना साहिब होते हुए वापस 15 अप्रैल को लखनऊ पहुंचेगी. यात्रा 10 रात व 11 दिनों की होगी. तीर्थ पर्यटन ट्रेन की क्षमता 678 यात्रियों की होगी.
ट्रेन में स्लीपर और एसी-3 के आधुनिक कोच होंगे
गुरुकृपा ट्रेन में स्लीपर, एसी-2 व एसी-3 के आधुनिक कोच होंगे. स्लीपर के लिए प्रति यात्री 19999 रुपये किराया होगा. एसी-2 का किराया 39 हजार 999 रुपये और एसी-3 का 29 हजार 999 रुपये किराया होगा. ट्रेन किराये में तीर्थ यात्रियों को अच्छे होटल में ठहरना, खाना, सुबह का नश्ता, बस से स्टेशन तक लाना-ले जाना आदि शामिल है. विदित हो कि रेलवे ने 2019 में सिखों के धार्मिक स्थलों के लिए पंच तख्त एक्सप्रेस चलाई थी.