राष्ट्र

गुवाहाटी को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गुवाहाटी से हरी झंडी दिखा कर न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रवाना किया. उन्होंने कहा कि देश, रेल के माध्यम से संस्कृति, डिजिटल, भौतिक और सोशल कनेक्टिविटी की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में 199 किलोमीटर के न्यू बोंगाईगांव-दुधनोई-मेंदीपाथेर खंड और 238 किलोमीटर के गुवाहाटी-चापरमुख नव विद्युतीकृत खंडों तथा लमडिंग में नवनिर्मित डेमो मेमो शेड को भी राष्ट्र को समर्पित किया. समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आधारभूत संरचना के विकास का सबसे अधिक लाभ पूर्वोत्तर को मिल रहा है. दरअसल अवसंरचना निर्माण सच्चा सामाजिक न्याय और सच्चा सेकुलरिज्म है. उन्होंने कहा कि आज असम सहित पूरे पूर्वोत्तर की रेल कनेक्टिविटी के लिए बहुत बड़ा दिन है. आज पूर्वोत्तर को अपनी पहली ‘मेड इन इंडिया’ वंदे भारत एक्सप्रेस मिल रही है.

कालका-शिमला ट्रेन का रंग-रूप बदला जाएगा

लगभग 120 साल पुरानी कालका-शिमला रेलवे ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद पहली बार इसका रंग-रूप बदला जाएगा. ट्रेन में स्वदेश में निर्मित शानदार बोगियां जोड़ी जाएंगी और प्रत्येक बोगी में एक छोटी पैंट्री और जैव-शौचालय होंगे. फिलहाल कालका-शिमला रेलवे ट्रेन में जो बोगियां इस्तेमाल की जाती हैं, वे 100 वर्ष से भी पहले बनी थीं.

चार कोच तैयान रेल कोच कारखाने ने कालका-शिमला हेरिटेज रेल खंड के लिए शीशे की छत और बड़ी खिड़कियों वाले चार उन्नत विस्टाडोम नैरो गेज बोगियां तैयार की हैं. इन बोगियों को परीक्षण के लिए कालका रेलवे को सौंप दिया गया है.

गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी

मोदी ने कहा कि बीते नौ साल, भारत के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियों और नए भारत के निर्माण के रहे हैं. एक दिन पहले ही देश को आज़ाद भारत की भव्य-दिव्य आधुनिक संसद मिली. ये भारत के हज़ारों वर्ष पुराने लोकतांत्रिक इतिहास को हमारे समृद्ध लोकतांत्रिक भविष्य से जोड़ने वाली संसद है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आने के बाद सबसे ज्यादा गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी.

वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पूर्वोत्तर के लिए रेलवे बजट बढ़ाने से परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी आई. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर मौजूद वैष्णव ने कहा कि जून तक उन सभी राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी, जहां मार्गों पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button