
भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं. पांड्या ने साल 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से कोर्ट मैरिज किया था, जानकारी के मुताबिक पांड्या अब भव्य शादी करेंगे. हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक एक बच्चे के माता पिता भी हैं.
पांड्या और नताशा राजस्थान के उदयपुर में एक ग्रैंड समारोह में 14 फरवरी को शादी के सात फेरे लेंगे. शादी समारोह 13 फरवरी को शुरू होगा और 16 फरवरी तक चलेगा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक और उनके क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या इंडस्ट्री के सुपर कूल कपल्स में से एक हैं. दोनों का एक बेटा भी है. वे अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं और कपल्स गोल्स भी देते हैं. नताशा और हार्दिक पति-पत्नी बनने के तीन साल बाद दोबारा शादी करने वाले हैं. दोनों की प्राइवेट शादी को पूरे 3 साल हो चुके हैं और अब वे दोबारा से बड़ी वेडिंग को वैलेंटाइन डे पर प्लान कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक पांड्या पारंपरिक तरीके से शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने पहले एक मामूली कोर्ट मैरिज की थी और अब यह एक भव्य शादी होगी. खबरें हैं कि राजस्थान के उदयपुर में वैलेंटाइन डे पर ये लवबर्ड्स एक बार फिर से साथ जीने मरने की कसमें खाएंगे .
जल्दबाजी में हुई थी हार्दिक-नताशा की शादी
मीडिया से बातचीत करते हुए कपल के करीबी सूत्रों ने बताया कि, ‘उन्होंने तब उन्होनें सिंपल कोर्ट मैरिज की थी. सब कुछ जल्दबाजी में हुआ था. तभी से उनके मन में एक भव्य शादी का विचार था. वे सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं.’