कांकेर में भीषण सड़क हादसा , सात स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत

भानुप्रतापपुर. छत्तीसगढ़ का कांकेर जिले में गुरुवार को दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना घटी. इस दुर्घटना में 7 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल है. घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर के कोरर गांव के चिल्हाटी चौक में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 मासूम स्कूली बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे बुरी तरह से घायल हैं.
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद यह सभी बच्चे ऑटो में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान चिलहटी चौक के पास तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान ऑटो के परखच्चे उड़ गए, जिससे मौके पर ही 5 बच्चों की मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना में घायल 4 बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां दो और बच्चों की मौत हो गई.
भानुप्रतापपुर हादसे पर CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत पर दुख जताया है, उन्होंने कहा है कि ये बेहद दुखद खबर है.
हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे. हादसा गुरुवार को कोरर के चिलहटी चौक के पास हुआ. सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच थी. 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 बच्चों ने कोरर अस्पताल में दम तोड़ा. ड्राइवर और एक बच्चे को गंभीर हालत में कांकेर से रायपुर रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा.