राष्ट्र
मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है

मैं सच के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.
यह घर मुझे हिंदुस्तान की जनता ने दिया था.
मैं उनका धन्यवाद करता हूँ – @ Rahul Gandhi Ji
जब सत्ता होती है ना तो आदमी शाम, दाम, दण्ड सब कुछ अपनाकर विरोध करने वाले व्यक्ति पर बहुत कुछ कर लेता है अर्थात उसे अपने रास्ते से हटना नहीं तो वही व्यक्ति उस सत्ता पर बैठे हुए तानाशाह पर भारी पड़ सकता है, पर मेरी एक बात सदैव याद रखना कि पाप का घड़ा एक दिन जरूर फुटेगा, राहुल गाँधी जी के साथ केन्द्र सरकार बहुत गलत कर रही इसका परिणाम 2024 मे उस तानाशाह को व उसकी सरकार को मिलेगा.