Uncategorizedछत्तीसगढ़
IAS रानू साहू को कोर्ट से नहीं मिली राहत, ED को फिर मिली इतने दिनों की रिमांड
IAS रानू साहू को कोर्ट से नहीं मिली राहत, ED को फिर मिली इतने दिनों की रिमांड

रायपुर : इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। ED को IAS रानू साहू की तीन दिन की रिमांड मिली है। बता दें कि आईएएस रानू साहू को आज सुबह ईडी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने कोर्ट से रानू साहू की 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की ही रिमांड मंजूर की है। आईएएस अधिकारी रानू साहू को 25 जुलाई को पुनः कोर्ट में पेश किया जाएगा।बता दें कि आइएएस रानू साहू पर कोयला परिवहन से लेकर डीएमएफ और सार्वजनिक खाद्य वितरण (पीडीएस) में भ्रष्टाचार करने का आरोप है। रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी IAS ऑफिसर हैं जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया।