
जयपुर . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपुर में शनिवार को कहा कि उनकी सरकार बनी तो महिला आरक्षण तुरंत लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि महिला आरक्षण को आज ही लागू किया जा सकता, लेकिन केंद्र परिसीमन और जनगणना का बहाना बनाकर इसे 10 साल टालना चाहता है.
जयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, भाजपा के लोग कहते हैं कि महिला आरक्षण लागू करने से पहले नई जनगणना और नए परिसीमन की जरूरत है, पर यह सच नहीं है. महिला आरक्षण आज ही लागू हो सकता है, लेकिन केंद्र ने बहाना बनाया है. ये चाहते हैं कि महिला आरक्षण दस साल में लागू हो. उन्होंने कहा कि केंद्र जातिगत जनगणना के आंकड़े देश के समक्ष रखे. केंद्र ओबीसी की बात करती है, तो जनगणना क्यों नहीं कराती.