
कांकेर. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखेगी तो राज्य में बिहार की तरह जाति आधारित जनगणना कराएगी.
कांकेर जिले के गोविंदपुर में नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका ने आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार अमीर लोगों के लिए है और उसे गरीबों व मध्यम वर्ग की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने प्रदेश में फिर से सरकार बनने पर गरीबों के लिए 10 लाख मकान का वादा किया.
कांग्रेस नेता ने कहा, जब भी उनसे (भाजपा) कोई सवाल पूछा जाता है तो एक नई गारंटी दे दी जाती है. वहीं, केंद्र सरकार पर किसानों को कमजोर करने का आरोप भी लगाया. वहीं, रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार (2003-2018 तक) पर भी निशाना साधा.