सांसद जनता से जुड़े रहें तो सत्ता विरोधी लहर नहीं होगी मोदी

नई दिल्ली . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा है कि वे बजट में प्रस्तावित योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएं. इस बार के बजट में समग्र विकास और समाज के हर वर्ग के हितों का पूरा ख्याल रखा गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी के सांसद अगर जनता से जुड़े रहें तो सत्ता विरोधी लहर का सवाल ही पैदा नहीं होगा.
बजट सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की मंगलवार को हुई पहली बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसदों से संवाद किया. बैठक के बाद केद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बजट में प्रस्तावित योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की. मोदी ने कहा कि कोई भी इसे चुनावी बजट नहीं कह रहा है, हालांकि यह अगले लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है. यहां तक कि जो लोग वैचारिक रूप से भाजपा के विरोधी रहे हैं, उन्होंने भी बजट का स्वागत किया है. इसमें सभी के लिए बहुत कुछ है. गरीब के साथ-मध्य वर्ग का भी ख्याल रखा गया है.
मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने चुनावी अनुभवों को याद करते हुए कहा कि जब काम को लोगों द्वारा मान्यता दी जाती है तो सत्ता विरोधी लहर जैसी कोई चीज नहीं होती है. बैठक में प्रधानमंत्री ने तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप से पीड़ितों को हरसंभव मदद देने की बात कही. इस दौरान गुजरात के कच्छ में आए भूकंप को याद करते वह भावुक हो गए.