
जयपुर . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि अगर राजस्थान में पार्टी की सत्ता बरकरार रही तो केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में मौजूदा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और कांग्रेस को जनता का समर्थन हासिल है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को बारां में पार्टी के जनजागरण अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने विकास के मामले में राज्य को कुछ खास नहीं दिया है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने राजग को 25 सांसद दिए, लेकिन वे राज्य में विकास कार्यों के लिए केंद्र से न तो पैसा ला सके और न ही लोगों के लिए पानी की सुविधा का बंदोबस्त कर पाए.
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को आज तक राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं मिल पाया है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के लिए केंद्र से पैसे देने का जनता से वादा किया था. मगर, अब राज्य सरकार करीब 25 हजार करोड़ रुपए खर्च करके इस परियोजना को आगे बढा रही है.
राज्य के विकास में केंद्र ने सहयोग नहीं किया राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के विकास में जरा भी कोताही नहीं बरती है. रोजगार से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास कार्यों में राज्य को केंद्र से कोई उल्लेखनीय सहयोग नहीं मिला है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जनता से मिल रहे फीडबैक से साफ है कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.