
दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई का नोटिस मिलने के बाद आप नेता और सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और केंद्र पर हमला बोला है. केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल से बीजेपी चिल्ला रही है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला हो गया है और देश की सभी जांच एजेंसियां सारे काम छोड़कर इसकी जांच में जुट गई है. दिल्ली सीएम ने कहा कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है. इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है. वहीं, बीजेपी ने केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार किया है.
केजरीवाल ने ईडी की जांच की रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि इनके डॉक्यूमेंट में है कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिए और उन्हीं की सीजर रिपोर्ट कहती है कि उसमें से चार फोन ईडी के पास है. वहीं एक फोन सीबीआई के पास है, इस तरह से पांच फोन तो जांच एजेंसियों के पास ही हैं. अन्य भी जिंदा ही है जिसे टूटा हुआ बताया गया है.
केजरीवाल ने कहा, कोई न कोई इस्तेमाल कर रहा है. कोई न कोई वॉलेंटियर यूज कर रहा है. इसकी जानकारी ईडी और सीबीआई को भी पता है. ईडी और सीबीआई ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर झूठ बोला. सच कुछ नहीं मिला. शराब घोटाला कुछ नहीं है. झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की.
केजरीवाल ने आगे कहा, सालभर जांच करने के बाद आरोप लगाते हैं कि 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई दी गई. अब 100 करोड़ रुपये कहां हैं, 400 से ज्यादा रेड हो गई. कोई पैसा, कोई जूलरी नहीं मिली. घर के गद्दे फाड़ दिए. फिर कहा कि गोवा चुनाव में पैसा यूज हुआ. वहां के वेंडर से पूछा. सारी पेमेंट चेक से हुई. अगर रिश्वत ली तो, पैसा कहां गया?
दिल्ली सीएम आगे बोले, 17 सितंबर शाम 7 बजे मैंने नरेंद्र मोदी को 1000 करोड़ रुपये दिए, ऐसे ही कोई गिरफ्तार कर लेगा.. कोई सबूत तो देगा. शराब पॉलिसी से भ्रष्टाचार खत्म हो जाता. पंजाब में यही पॉलिसी लागू हुई. 50 प्रतिशत रेवेन्यू बढ़ गया. मोदी जी से कहना चाहता हूं कि केजरीवाल भ्रष्टाचारी है, तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है.