कॉर्पोरेटखास खबर

भारत 2030 तक ड्रोन निर्माण का केंद्र बनेगा राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स व फेसबुक पर सी-295 मालवाहक विमान और भारत ड्रोन शक्ति 2023 के उद्घाटन की कुछ तस्वीरें साझा कीं. साथ ही लिखा कि भारत ड्रोन सेक्टर में तेजी से उभर रहा है. वर्ष 2030 तक भारत ड्रोन उत्पादन का हब बन जाएगा.

राजनाथ सिंह ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ड्रोन उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना शुरू की है. हवाई क्षेत्र का विस्तार जैसी उदार नीतियों से ड्रोन विनिर्माण क्षेत्र के विकास में मदद मिल रही है. रक्षामंत्री ने लिखा कि सी-295 विमान भारतीय वायुसेना में एचएस-748 एवरो विमान की जगह लेगा.

हिंडन एयरबेस पर ‘भारत ड्रोन शक्ति’ प्रदर्शनी दो दिनों के लिए आयोजित की गई है. इसमें देशभर से 75 ड्रोन स्टार्टअप हिस्सा ले रहे हैं. 50 ड्रोन हवाई प्रदर्शन भी करेंगे. ये ड्रोन भारत में बने और मेक इन इंडिया की सफलता को भी दर्शाते हैं.

  1. वीएएसपी

इस ड्रोन को भारतीय वायुसेना की ओर से बनाया गया है. इसका काम सर्विलांस का है. स्क्वाड्रन लीडर महेश कुामर पुंडीर ने बताया कि इन का नाम रखा गया है. इनकी खासियत है कि यह दुर्गम क्षेत्रों में दुशमनों की ट्रेकिंग कर सकता है.

  1. डीसीएम त्रिशूल

इस ड्रोन का निर्माण डीएमएम श्रीराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने किया है. यह ड्रोन सर्विलांस और मैपिंग का कार्य कर सकता है. 500 मीटर तक की ऊंचाई तक 60 मिनट तक यह एक साथ उड़ने में सक्षम हैं.

  1. टेलहैर्ड

इसका निर्माण भारत इलेक्ट्रानिक्स कंपनी ने किया है. इस ड्रोन के जरिए किसी दूसरे ड्रोन को खोजने, किसी भी रडार की तरंगों को समाप्त करने, क्षेत्र में नेटवर्क को जाम करने के काम इस्तेमाल होता है. तीन साल पहले ड्रोन बनाने का काम शुरू किया. यह केवल सेना के कार्यों के लिए उपयुक्त हैं.

वायुसेना के लिए नए युग की शुरुआत

पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) आरकेएस भदौरिया ने कहा, सी-295 विमान का शामिल होना वायु सेना के लिए एक नए युग की शुरुआत है. आने वाले समय में इन विमानों का बेड़ा बल की सामरिक क्षमता की रीढ़ बन जाएगा. उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि इनका निर्माण स्वदेश में भी होगा. इससे विमानों का रखरखाव अच्छे से हो सकेगा. बता दें कि विमान निर्माता कंपनी एयरबस ने इसी माह सी-295 परिवहन विमान वायु सेना को सौंपा था.

दुनिया ने देखी मेक इन इंडिया ड्रोन की ताकत

हिंडन वायुसेना स्टेशन पर सोमवार को दो दिवसीय भारत ड्रोन शक्ति-2023 प्रदर्शनी शुरू हुई. इसमें लोगों ने मेक इन इंडिया ड्रोन की ताकत देखी. शो में 50 तरह के ड्रोन का प्रदर्शन हुआ.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button