
भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है. अब अग्निवीर भर्ती के तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) देनी होगी. इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा.
सेना सूत्रों ने बताया कि भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देशभर के लगभग 200 स्थानों पर आयोजित की जा सकती है. इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. इस बारे में सेना विभिन्न माध्यमों से भी लोगों तक जानकारी पहुंचा रही है. भर्ती की नई प्रक्रिया अगली भर्ती में शामिल होने वाले करीब 40,000 उम्मीदवारों पर लागू होगी.
बदलाव क्यों किया नई व्यवस्था को अमल में लाने के पीछे मकसद भर्ती रैलियों में होने वाली भीड़ और चयन प्रक्रिया की लागत को कम करना है. भर्ती रैलियों में हजारों अभ्यर्थी आते थे. इनकी स्क्रीनिंग की जाती थी. उससे प्रशासनिक संसाधनों पर जोर पड़ता था. जब ज्यादा उम्मीदवार होते हैं तो भर्ती रैलियों में कानून और व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की जरूरत पड़ती है.
मेडिकल स्टाफ में भी ज्यादा लोग चाहिए होते हैं. रैली में अत्यधिक भीड़ की वजह से कई बार हादसे भी हुए हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नई प्रक्रिया में बेहतर योग्य उम्मीदवार पहले चयनित हो जाएंगे. फिर उनका फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होगा. वहीं, बदलाव से चयन के दौरान संज्ञानात्मक पहलू पर अधिक ध्यान दिया जा सकेगा. इसकी देशभर में व्यापक पहुंच होगी. भर्ती का प्रबंधन और संचालन आसान हो सकेगा.
प्रक्रिया अभी तक यह थी व्यवस्था
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त होने संबंधी परीक्षण से गुजरना पड़ता था. इसके बाद मेडिकल जांच और सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था. लेकिन, अब ऑनलाइन परीक्षा पहला चरण होगा. इसके बाद मेडिकल और फिजिकल टेस्ट होगा. अग्निवीर के विभिन्न पदों के लिए उम्र सीमा 17 से 21 वर्ष है.
40 हजार उम्मीदवारों पर लागू होगी नई व्यवस्था
ऑनलाइन परीक्षा में योग्य रहे उम्मीदवारों के लिए शारीरिक फिटनेस परीक्षण होगा.
अंत में चिकित्सा परीक्षण का आयोजन होगा. इसमें सफल अभ्यर्थी अग्निवीर बनेंगे.
19 हजार अग्निवीर सेना में हो चुके हैं शामिल
एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 19,000 अग्निवीर सेना में शामिल हो चुके हैं. 21 हजार मार्च के पहले हफ्ते से सेना में शामिल होंगे.
खर्च में कमी आएगी
नई चयन प्रक्रिया से भर्ती रैलियों पर खर्च में कमी आएगी. सेना को साजो सामान कम लगाना होगा.

